एअर इंडिया की फ्लाइट में एक सीनियर सिटीजन को आया पैनिक अटैक, घंटो देता रहा क्रू मेंबर्स को गालियां, जानिए पूरा मामला

नेवार्क से मुंबई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में एक सीनियर सिटीजन को पैनिक अटैक आ गया। लैंडिंग के बाद उन्होंने कंपनी से उन्हें संभालने वाले क्रू मेंबर्स को सम्मानित करने की बात कही है। दरअसल, मिस्टर टॉनसेकर अपनी पत्नी के साथ एअर इंडिया की फ्लाइट AI-144 के बिजनेस क्लास में नेवार्क से मुंबई जा रहे थे। क्रू मेंबर्स ने बताया कि उड़ान के शुरुआती तीन घंटे तो वह शांति से बैठे थे।

इसके बाद उनकी किसी बात को लेकर एक क्रू मेंबर्स से बहस हो गई। कुछ देर बाद उन्हें पैनिक अटैक आ गया। इसके बाद वह सात घंटे तक चिल्लाते रहे। वह क्रू मेंबर्स को गालियां देकर दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर जाने देने को कह रहे थे। इस दौरान क्रू मेंबर्स उन्हें लगातार समझा रहे थे और शांत रहने की अपील कर रहे थे।

वहीं, फ्लाइट में मौजूद एक पैसेंजर ने बताया कि उस सीनियर सिटीजन ने पहले भी एअर इंडिया में सफर किया होगा। शायद इसीलिए एक एयर होस्टेज उनसे पूछ रही थी कि जब आपने पिछली बार हमारे साथ यात्रा की थी तब आप ठीक थे, इस बार क्या हुआ। इसके बाद भी मिस्टर टॉनसेकर क्रू मेंबर्स को गालियां दे रहे थे और जोर जोर से चिल्ला रहे थे। इन सात घंटों में टॉनसेकर ने तीन बार अपनी पत्नी का गला दबाने की भी कोशिश की। वहीं, फ्लाइट मुंबई लैंड होने के बाद मिस्टर टॉनसेकर ने बताया कि विमान में मौजूद डॉ. वेणुगोपाल और डॉ. पटेल ने मेरी मदद की।

इसके लिए फ्लाइट के कैप्टन ने अनाउंसमेंट कर उनको धन्यवाद कहा। क्रू मेंबर्स ने सात घंटों तक मेरा ध्यान रखा और फ्लाइट डायवर्ट नहीं की, जिससे अन्य लोग समय से अपनी डिस्टीनेशन पर पहुंचे सकें। क्रू मेंबर्स के इस काम के लिए कंपनी को उन्हें सम्मानित करना चाहिए। इस मामले में अभी तक एअर इंडिया की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

– एजेंसी/न्यूज़ हेल्पलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *