Haarsh Limbachiyaa के साथ रोमांटिक जर्नी पर कैसे निकलीं भारती सिंह

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहीते कपल्स में से एक हैं, जिनकी नोक-झोंक भरी केमिस्ट्री पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. दोनों का आपसी प्यार किसी से छुपा नहीं है, चलिए जानते हैं कि शादी से पहले कपल की डेटिंग कैसे शुरू हुई थी, कैसे उनकी मुलाकात हुई, सबकुछ.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में गोवा में शादी की थी. शादी से पहले कपल ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. हाल ही में, कॉमेडियन ने फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में अपनी पहली मुलाकात से डेटिंग और शादी तक के सफर के बारे में बात की है.

भारती सिंह ने कहा, “मुझे कभी नहीं लगा कि मुंबई में अपने वर्क प्लेस पर मैं अपना लाइफ पार्टनर ढूंढ पाऊंगी. मैं कॉमेडी सर्कस में परफॉर्म कर रही थी और हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे. हम एक साथ काफी समय बिताते थे. क्योंकि आर्टिस्ट के साथ बातचीत किए बिना स्टैंड अप एक्ट के लिए स्क्रिप्ट लिखना बहुत मुश्किल होता है. हमने दोपहर से रात तक एक साथ काम किया और फिर हमें एक साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा लगने लगा. अगर वह लेट हो जाता तो मुझे टेंशन होती कि क्या हुआ.”

भारती सिंह ने आगे बताया कि हर्ष ने उन्हें किस तरह प्रपोज किया था. ‘लाफ्टर क्वीन’ ने कहा, “एक दिन उन्होंने (हर्ष) ने बिना शोर-शराबे के कहा- ‘मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.’ आमतौर पर लोग डेट के लिए पूछते हैं, लेकिन उसने सीधे प्रपोज कर दिया. मैं शादी के लिए तैयार नहीं थी. मैं काम करना और पैसा कमाना चाहती थी, क्योंकि मैं हंबल बैकग्राउंड से थी. मैं इस बारे में काफी सोचा और फिर कहा, ‘मुझे इसके लिए जाने दो.’ धीरे-धीरे मुझे उससे प्यार हो गया. 9 साल बाद हमने अपने पैरेंट्स को बताया और शादी कर ली. अब हमारा एक बेटा गोला है.”

भारती सिंह ने अपने पति हर्ष को एक अच्छा बॉयफ्रेंड और हसबैंड बताया.

यह भी पढे –

डायबिटीज के मरीजों को इन बातों पर कभी नहीं करना चाहिए यकीन,जानिए क्यों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *