‘सनक’ गाने पर बढ़ा विवाद तो रैपर Badshah ने मांगी माफी

सिंगर और रैपर बादशाह की आवाज और उनके गानों को लोग खूब पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में रिलीज हुए उनके ‘सनक’ गाने ने कुछ लोगों की भावनाओं को आहत कर दिया है. ‘सनक’ गाने पर बढ़ते विवाद को देखते हुए अब सिंगर ने सोशल मी़डिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने उन लोगों से माफी मांगी है, जो इसके लीरिक्स पर आपत्ति जता रहे हैं.

बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मुझे पता चला है कि मेरे हालिया रिलीज गाने सनक ने कुछ लोगों की भावनाएं को आहत किया है. मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता. मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन्स और म्यूजिकल कंपोजिशन्स को काफी ईमानदारी और उत्साह के साथ आप तक पहुंचाता हूं, मेरे फैंस. हालिया घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गाने के कुछ हिस्सों को बदला है.

बादशाह ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, बदलाव करने में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद नया वर्जन सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखने लगेगा. मैं सभी से विनम्र निदेवन करता हूं कि तब तक थोड़ा धैर्य रखें. मैं उन सभी लोगों से दिल से माफी मांगता हूं जिनका अंजाने में मैंने दिल दुखाया है. मेरे फैंस हमेशा से ही मेरा बड़ा सपोर्ट रहे हैं, इसीलिए मैं हमेशा उन्हें सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं और उनसे बेहिसाब प्यार करता हूं. आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार.’

आपको बता दें आखिर क्यों बादशाह के हालिया रिलीज गाने पर विवाद मचा हुआ है. दरअसल गाने में रैपर ने महादेव के नाम का इस्तेमाल किया है जिस पर महाकालेश्वर मंदिर के एक पुजारी ने बादशाह को जमकर खरीखोटी सुनाई है. उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महादेव के नाम पर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल से बादशाह से काफी खफा है. उन्होंने कहा, गाने में बदलाव नहीं करने पर वो सिंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे.

यह भी पढे –

फैंस की भारी भीड़ से निकल सिक्योरिटी गार्ड से हाथ मिलाने पहुंचे Ranbir Kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *