फैंस की भारी भीड़ से निकल सिक्योरिटी गार्ड से हाथ मिलाने पहुंचे Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर फैंस के चहीते एक्टर में से एक हैं. जब कभी वो शहर में कदम रखते हैं या बाहर शूटिंग के लिए जाते हैं, उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए क्रेजी हो जाते हैं. मंगलवार को लंदन से लौटने के बाद रणबीर कपूर को एक इवेंट के लिए नोएडा के लिए रवाना होते देखा गया. अभिनेता ने हाल ही में बॉबी देओल के साथ ‘एनिमल’के लंदन शूट शेड्यूल को पूरा किया है. इस इवेंट में रणबीर को देखने के लिए उनके फैंस की भारी भीड़ पहुंची.

नोएडा में हुए एक इवेंट में जब रणबीर कपूर ने एंट्री ली, तब उनके फैंस अपने फेवरेट एक्टर को देख दीवाने से हो गए. रणबीर आई लव यू के साथ फैंस हूटिंग और चीयर करते नजर आए. वहीं जब अभिनेता स्टेज पर पहुंचे तो उन्हें छूने के लिए वहां हर कोई बेकरार दिखा. इसी बीच एक सिक्योरिटी गार्ड उनके पास हाथ मिलाने पहुंचा और रणबीर ने भी आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाया.

वीडियो में प्रशंसकों ने रणबीर कपूर के हाव-भाव को नोटिस किया. एक फैन ने लिखा, ‘ओ वो सिक्योरिटी गार्ड.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘माई हंबल एक्टर’ अन्य लोगों को कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी भी शेयर किया है.

इस बीच, रणबीर कपूर सोमवार रात लंदन में ‘एनिमल’ का शेड्यूल खत्म करने के बाद मुंबई लौट आए. ये 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और दर्शक रणबीर को एक नए अवतार में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनका पहला लुक पिछले साल रिलीज किया गया था और इसने इंटरनेट पर तूफान ला दिया था. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी भी अहम रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होगी.

यह भी पढे –

जानिए,गर्मियों में भूलकर भी न पिएं ठंडा पानी, वरना शरीर में लग जाएंगी ये बीमारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *