मजेदार जोक्स: रानी अपने पति मोनू से

रानी अपने पति मोनू से- एक बात बताइए…
मोनू- पूछो…
रानी- ये सारे मर्दों को ताश खेलना क्यों अच्छा लगता है….?
मोनू- क्योंकि वो उसमें बेगम को उठाकर जोर से पटक सकते हैं…
बस तब से रानी ने बेचारे पति के ताश भी बंद करवा दिए..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आधी रात को पति अपने घर का दरवाजा खटखटाया…
रानी – कौन है?
पति – मैं हूं?
रानी – मैं कौन?
पति गुस्से में बोला- अरे बेवकूफ, तू रानी और कौन।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
रिंकू- पापा 80% आये हैं.
पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?
रिंकू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाउंट में आएंगे।
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जज- तुम्हें तलाक क्यों चाहिए?
रिंकू – जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है, प्याज कटवाती है और बर्तन मंजवाती है
जज- इसमें दिक्कत क्या है?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे,
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे
रिंकू – समझ गया हजूर। अर्जी वापस ही दे दो मेरी…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बुढ़िया का दामाद बहुत काला था,

सास: दामाद जी आप तो 1 महीना यहां रुको,

दूध, दही खाओ मौज करो, आराम से रहो यहां,

दामाद: अरे वाह सासु मां आज तो बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे,

सास: अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुंहे,

वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया है,

कम से कम तुम्हें देख कर दूध तो देती रहेगी।😜😂😂😂😛🤣

 

मजेदार जोक्स: एक शराबी अखबार पढ़ रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *