क्या सुबह खाली पेट कॉफी पीना फायदेमंद या नहीं? जानिए

ज्यादातर लोगों की दिन की शुरुआत कॉफी से होती है. दुनिया में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो सुबह उठते ही यानी खाली पेट काफी पीना पसंद करते हैं. क्योंकि ये उनको तरोताजा रखने में मदद करती है. कई लोग मूड को अच्छा रखने के लिए भी इसका सुबह के वक्त सेवन करना अच्छा मानते हैं. हालांकि क्या सुबह खाली पेट कॉफी पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है? क्या खाली पेट कॉफी पीना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है? आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब.

कई अध्ययनों से यह मालूम चलता है कि कैफीन के मेटाबॉलिज्म की तीव्रता हर किसी में अलग-अलग होती है. ये आनुवंशिक विविधताओं पर निर्भर करता है. यही वजह है कि कुछ लोग जो सुबह कॉफी पीते हैं उन्हें बूस्ट मिलता है. जबकि बाकी लोगों में इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिलता.

बेंगलुरु के एस्टर सीएमआई हॉस्पिटल में क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स की हैड डॉ. एडविना राज ने कहा कि लोग अलग-अलग कामों को करने के लिए एनर्जी के सोर्स के रूप में कॉफी को देखते हैं. वे अपने मूड को बेहतर बनाने के लिए भी सुबह सबसे पहले कॉफी पीते हैं. कई फिटनेस लवर्स भी कॉफी पीते हैं, क्योंकि ये उनके एक्सरसाइज एबिलिटी को बढ़ाने का काम करता है. जो लोग कॉफी को तेजी से मेटाबोलाइज करते हैं, उनपर इसका असर बेहतर होता है. कैफीन का प्रभाव भी ऐसे लोगो पर ज्यादा होता है.

हालांकि जिन लोगों को गैस्ट्रिक की गंभीर परेशानी, पेट का अल्सर या इरिटेबल बाउल सिंड्रोम है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कैफीन का ज्यादा सेवन न करें और ना ही इसे सुबह खाली पेट लें, क्योंकि यह गैस्ट्रिक स्राव को बढ़ा सकता है. डॉ. एडविना राज ने कहा कि कॉफी का आंत पर असर पड़ सकता है. अगर आप कैफीन को मेटाबोलाइज नहीं कर सकते तो यह दिल में जलन और ब्लड प्रेशर भी बढ़ा सकता है. इससे अनिद्रा और नींद में गड़बड़ी होने की संभावना हो सकती है.

डॉ एडविना राज ने कहा कि किसी के लिए सुबह कॉफी पीना फायदेमंद हो सकता है, जबकि कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदेह भी साबित हो सकता है. जिन लोगों को गैस्ट्रिक परेशानी है, उनके लिए कॉफी पेट में एसिड प्रोडक्शन को बंद करने का काम सकती है. हालांकि इसे थोड़ा डाइल्यूट करने के लिए दूध के साथ कॉफी लेना अच्छा साबित हो सकता है. इसे नाश्ते के साथ भी मिलाया जा सकता है. डॉ. एडविना राज ने सलाह दी है कि अपनी कॉफी और दिन के पहले भोजन के बीच ज्यादा लंबा गैप न रखें.

यह भी पढे –

फल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन इस वक्त खा लिए तो गड़बड़ भी हो सकता हैं,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *