दीपाली सैयद ने अपने एक्स पीए बाबूराव के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

मराठी फिल्म एक्ट्रेस दीपाली सैयद ने अपने एक्स पीए के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस का आरोप है कि उनके पीए बाबूराव शिंदे ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और ये दावा करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की कि उन्होंने पाकिस्तान की नागरिकता स्वीकार कर ली है और दुबई और लंदन में उसकी संपत्ति है.

बता दें, ये मामला तब सामने आया जब दीपाली सैयद के पीए बाबूराव शिंदे ने अहमदनगर जिले के अपने होमटाउन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया था कि दीपाली के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं, उनका असली नाम सोफिया सैयद है और उन्होंने हाल ही में पाकिस्तानी नागरिकता स्वीकार की है.

वहीं, सईद ने अपनी पीए को लेकर खुलासा किया है कि बाबूराम ने 2019 तक ही उनके साथ काम किया. सईद ने अपने पीए को नौकरी से निकाल दिया था जिसके कारण का भी उन्होंने जिक्र किया. एक्ट्रेस की अनुमति के बिना बाबूराम ने एक मराठी फिल्म के लिए कई फीमेल कैन्डिडेट के ऑडिशन लिए जो उन्हें बर्खास्त नहीं हुआ और उन्होंने अपने पीए को नौकरी से निकाल दिया. दीपाली सईद ने अपने पीए पर ये भी आरोप लगाया है कि उसने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के साथ उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ की थी, जिसे वो अपने ‘अंडरवर्ल्ड लिंक’ के लिए इस्तेमाल करता था.

ओशिवारा पुलिस के मुताबिक, शिंदे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के बताया कि वो जांच कर रहे हैं, मामले को देखते हुए तय किया जाएगा कि भविष्य में गिरफ्तारी की जानी चाहिए या नहीं.’

यह भी पढे –

मलाइका अरोड़ा के गाने ‘Tera Ki Khayal’ ने अर्जुन कपूर को भी किया दीवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *