सपने पूरे करने के लिए Shah Rukh Khan ने बताया था यह रास्ता,जानिए

शाहरुख खान के चाहने वालों की कमी नहीं है. उनके एक इशारे पर लाखों फैंस अपना दिल लुटाने के लिए तैयार रहते हैं तो उनकी एक आवाज पर कुछ भी कर गुजरते हैं. दरअसल, एबीपी आज से एक खास सीरीज ‘मंडे मोटिवेशन’ शुरू कर रहा है, जिसके तहत हम आपको बता रहे हैं वह तरीका, जो शाहरुख ने सपने पूरे करने के लिए बताया था.

अधिकतर लोग यह बात जानते हैं कि शाहरुख अपना करियर शुरू भी नहीं कर पाए थे, उससे पहले उनके माता-पिता इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे. हालांकि, शाहरुख ने अपनी हर कामयाबी के साथ अपनी मां को याद करते हैं. शाहरुख ने खुद कहा था कि जिंदगी में आपका कद कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, लेकिन अपने माता-पिता को कभी नहीं भूलना चाहिए.

शाहरुख ने एक बार कहा था, ‘जब मैं सुबह उठता हूं तो सोचता हूं कि जो मैं करने जा रहा हूं उसमें कोई अच्छी बात है या नहीं. आप जब भी कोई काम करें तो यह जरूर देखें कि उसमें इंसानियत यानी मानवता है या नहीं. सुबह उठकर सिर्फ अच्छी बातें सोचें, लेकिन किसी के लिए बुरा नहीं सोचें. सिर्फ अपना अच्छा सोचें. यह कभी मत सोचिए कि दूसरा हार जाए.

सपना कोई भी हो, वह बिना मेहनत किए पूरा नहीं हो सकता है. यह बात किंग खान भी मानते हैं. उन्होंने एक इवेंट में कहा था, ‘आप जो पाना चाहते हैं, जो कुछ भी कमाना चाहते हैं, उसके लिए पूरी ताकत लगा दें. आपकी जो भी इच्छा है, उसे पूरा करने की भरपूर कोशिश करें. उसके लिए हर वह प्रयास करें, जो आपको अपने सपने के करीब ले जाता है. लेकिन सपने को पूरा करते वक्त यह ध्यान रखें कि उससे लोगों का भला हो रहा है या नहीं.

शाहरुख खान कहते हैं कि कभी कोई और बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा था, ‘जब मैं इंडस्ट्री में आया, तब मैं सिर्फ वह काम करना चाहता था, जिससे मुझे खुशी मिले. किसी की तरह बनना बड़ी बात नहीं है. अपनेआप से खुश रहने और खुद को पहचानने से बड़ी उपलब्धि दुनिया में कोई नहीं है. हमेशा खुद पर भरोसा कायम रखें और दूसरों की तरह बनने की कोशिश कभी न करें.

यह भी पढे –

फल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन इस वक्त खा लिए तो गड़बड़ भी हो सकता हैं,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *