शाहरुख खान संग 80 की उम्र तक रोमांस करना चाहती हैं रानी मुखर्जी, बताई दिली ख्वाहिश

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की सफलता का जश्न मना रही है. आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. एक्ट्रेस को उनके शानदार अभिनय के लिए खूब तारीफ मिल रही है. ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री को शाहरुख खान के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ से सफलता मिली. अभिनेत्री ने अब खुलासा किया है कि वो पर्दे पर शाहरुख के साथ रोमांस जारी रखना चाहेंगी.

इंडिया टुडे के साथ हाल ही में बातचीत में, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो शाहरुख खान के साथ एक और फिल्म करने के लिए तैयार हैं, तो अभिनेत्री ने जवाब दिया कि वो चाहती हैं कि राइटर एक दिलचस्प प्रेम कहानी लेकर आएं जिसमें उनके साथ शाहरुख भी हों.

रानी मुखर्जी की फिल्म ने दर्शकों के दिल को छू लिया, कई सेलेब्स ने फिल्म के बारे में ट्वीट भी किया. शाहरुख खान ने भी फिल्म देखने के बाद अपने विचार साझा करते हुए लिखा, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की पूरी टीम द्वारा क्या जबरदस्त प्रयास किया गया है.’

बता दें, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘चलते चलते’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा किया. इस बीच, पिंकविला के साथ एक बातचीत में, अभिनेत्री ने इस बात पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा- वो फिल्मों के बीच इतना अंतर क्यों लेती हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं इस अंतर को इसलिए लेती हूं क्योंकि मैं रिलीज होने वाली फिल्म के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार करती हूं. सच तो ये है कि मैं घर पर रहती हूं और अपने आपको पूरा करती हूं.

यह भी पढे –

रामायण के विभीषण ने इस वजह से रेलवे ट्रैक पर कूदकर दे दी थी जान,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *