जानिए,आखिर क्यों अलग हुए Mahira Sharma और Paras Chhabra

टीवी के पसंदीदा कपल्स में से एक माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा ने अब अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दोनों साल 2019 से रिलेशनशिप में थे, लेकिन उन्होंने ये बात हमेशा सीक्रेट रखी. दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया. हालांकि, मनोरंजन के गलियारों में कहां इश्क की दास्तां छुप सकती है. खैर, अब दोनों के अलग होने से उनके फैंस काफी दुखी हैं.

माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी. दोनों ने शो में बतौर कपल खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन शो खत्म होने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा. हालांकि, उनकी रोमांटिक फोटोज उनके रिश्ते को बयां करने के लिए काफी थी. हाल ही में, खबर सामने आई कि माहिरा और पारस का ब्रेकअप हो गया है.माहिरा इस ब्रेकअप से बहुत दुखी हैं और अपने काम पर ध्यान दे रही हैं. जब पारस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके बीच कभी रिलेशन था ही नहीं. वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

अब माहिरा और पारस के ब्रेकअप का कारण पता चला है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पारस के दोस्त ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों दोनों अलग हो गए. दोस्त का कहना है कि पारस माहिरा के ओवरप्रोटेक्टिव नेचर से तंग आ गए थे. दोस्त ने बताया, “जब से पारस और माहिरा मुंबई आए हैं, एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं. पारिस माहिरा के ओवरप्रोटेक्टिव नेचर से परेशान हो गए थे. माहिरा अक्सर पारस पर रोक-टोक लगाया करती थीं, जो एक्टर को रास नहीं आता था.

यह भी पढे –

कद्दू के बीजों को फेंकने की कभी ना करें गलती, इसको खाने से मिलेंगे ये फायदे,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *