Johnny Lever को पैसों की तंगी की वजह से छोड़ना पड़ा था स्कूल,जानिए

जॉनी लीवर बॉलीवुड इंडस्ट्री के शानदार एक्टर और कॉमेडियन हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है. उन्हें स्क्रीन पर देखकर रोता इंसान भी हंसने लगता है. जॉनी लीवर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्कूल के दिनों को याद किया है. उन्होंने बताया कि पिता को शराब की लत थी और पैसों की कमी की वजह से उन्हें क्लास 7 में पढ़ाई के दौरान स्कूल छोड़ना पड़ गया था.

Mashable India के साथ इंटरव्यू के दौरान जॉनी लीवर ने बताया, ‘गरीबी थी बहुत. पिता को शराब की लत थी. इस वजह से वह हम पर ध्यान देते नहीं थे. पिता के बडे़ भाई थे. उनसे हम पैसे लिया करते थे फीस के लिए राशन के लिए. बाद में मैं परेशान हो गया. मैंने सोचा क्या बार-बार पैसे मांगो. इसके बाद मैंने स्कूल ही छोड़ दिया. कभी यूनिफॉर्म नहीं तो कभी कुछ नहीं, लेकिन स्कूल में बहुत प्यार मिलता था मुझे. मैं सबकी नकल करता था.’

जॉनी लीवर ने आगे कहा, ‘मैं टीचर्स की नकल करता था. मेरी क्लास टीचर बहुत प्यार थी. वह मुझे बहुत प्यार करती थी. वह अभी अमेरिका में हैं. मैं अभी भी उनके टच में हूं. मैंने जब स्कूल छोड़ दिया तो उन्होंने बच्चों को भेजा मुझे बुलाने के लिए. उन्होंने कहा कि जब तब मैं पढ़ाई करूंगा तब तक मैं वह मेरी फीस भरेंगी.’

बताते चलें कि जॉनी लीवर अभी तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. पिछली बार वह रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में दिखे थे जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह, वरुण शर्मा जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था.

यह भी पढे –

जानिए कैसे पीलिया के मरीजों के लिए फायदेमंद है ‘गन्ने का जूस’, लीवर को भी रखता है मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *