मलाइका अरोड़ा के गाने ‘Tera Ki Khayal’ ने अर्जुन कपूर को भी किया दीवाना

मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का गाना ‘तेरा की ख्याल’ रिलीज हो गया है. इस गाने में एक्ट्रेस अपने डांस और किलर लुक से फैंस का दिल जीत रहती हैं. गुरु के साथ मलाइका की केमिस्ट्री भी इस गाने में लाजवाब है. ‘तेरा की ख्याल’ गाने के जहां फैंस मुरीद हो रहे हैं, तो वहीं अर्जुन कपूर भी इसकी तारीफ करने से खुद नहीं रोक पाए और रोकते भी कैसे उनकी लेडी लव मलाइका जो इस गाने में थिरकती नजर आ रही हैं.

अर्जुन कपूर ने इस गाने के लिए मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट की है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अर्जुन ने लिखा, ‘इस गाने को प्यार करो’ और उन्हें टैग किया. तेरा की ख्याल गाने में गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी है. रॉयल मान ने इस गाने को लिखा है.

बता दें, मलाइका अरोड़ा हों या फिर अर्जुन कपूर दोनों ही एक दूसरे के काम को इनकरेज करते हैं, सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक प्लेस पर दोनों एक दूसरे का साथ देते दिखाई देते हैं. मलाइका और अर्जुन अब तो खुलकर एक दूसरे के लिए अपने प्यार का भी इजहार करते दिखाई देते हैं. हाल ही में मलाइका ने एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर की तारीफ करते हुए उन्हें एक अच्छा साथी भी बताया था. दोनों NMACC लॉन्च इवेंट के रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींचते नजर आए थे.

आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा की पहली शादी अरबाज खान से हुई थी. दोनों साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे लेकिन 18 साल बाद मार्च 2016 में ये अलग हो गए था. वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा हाल ही में अपने रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में नजर आई थीं. वहीं अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ जल्द ही रिलीज हुई. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो भूमि पेडनेकर के साथ ‘द लेडी किलर’ और भूमि और रकुल प्रीत सिंह के साथ ‘मेरी पत्नी’ के रीमेक में वो दिखाई देंगे.

यह भी पढे –

कभी पाई-पाई के लिए तरसे Kapil Sharma, आज है बंगला-गाड़ी और बेशुमार दौलत,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *