जानिए,टाइगर श्रॉफ की Baaghi 2 में विलेन बनने के लिए क्यों तैयार हुए मनोज बाजपेयी

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कई कॉमर्शियल फिल्में की हैं, लेकिन ‘अलीगढ़’, ‘गली गुलियां’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘सत्या’ में उनके कैरेक्टर को लोग आज भी याद करते हैं. ये मनोज की ऐसी फिल्में रही हैं जिन्हें प्रमोशन की जरूरत नहीं पड़ी. अब मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने अहमद खान के डायरेक्शन में बनी ‘बागी 2’ को क्यों साइन किया था.

न्यूज18 के साथ इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया, ‘अहमद खान ने सपने में मिलती है गाने को कोरियोग्राफ किया था और जब उन्होंने मुझे फिल्म में काम करने आग्रह किया, तो मैंने अपनी हामी भर दी. जब उन्होंने गाने को कोरियोग्राफ किया था, तब हम बहुत यंग थे. उनकी उम्र बहुत कम थी. उन्होंने कहा कि मनोज इस फिल्म को बनाने में मेरी मदद करो.

मनोज ने बताया कि ‘बागी 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई और इसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरी किसी फिल्म ने 200 करोड़ की ज्यादा की कमाई की होगी’. इस मूवी में मनोज बाजपेयी के अलावा टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर जैसे सितारों ने काम किया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी पिछली बार फिल्म गुलमोहर में नजर आए थे, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है. इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. वहीं, मनोज बाजपेयी के फैंस अब ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढे –

चाय के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *