Vivek Agnihotri ने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कसा तंज

हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर्स की बात की जाए तो उसमें विवेक अग्निहोत्री का नाम जरूर शामिल होगा. बीते साल फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की अपार सफलता को लेकर विवेक अग्निहोत्री चर्चा का विषय बने रहे हैं. इतना ही नहीं अक्सर अपने बयानों की वजह से विवेक लगातार सुर्खियां बटोरते हैं.

हाल ही में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ रिलीज हुई है. लेकिन अपनी उम्मीद के मुताबिक ‘भोला’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई नहीं कर सकी है. ऐसे में इशारों ही इशारों में विवेक अग्निहोत्री ने बिना नाम लिए हिंदी फिल्मों के कलेक्शन को लेकर तंज कसा है.

ऐसा है जैसे पूरी इंडस्ट्री उन सितारों को हैरान करने वाली और अधिक फीस देकर खुश हैं जो एक ओपनिंग की गारंटी भी नहीं दे सकते. स्टार्स के घमंड और लाइफस्टाइल में सबसे ज्यादा पैसा बर्बाद होता है, क्या ही गलत हो रहा है.’

बीते साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात की जाए तो उसमें विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ का नाम टॉप में शामिल होगा. विवेक की बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर 252.90 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.

यह भी पढे –

जानिए,बालों में कंडीशनर लगाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *