टीवी शो ‘Anupamaa’ में अनुज के करीब आने के लिए माया ने फिर बिछाया जाल

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ का लेटेस्ट ट्रैक ड्रामों से भरा है. पहले अनुपमा और अनुज अलग हो गए, फिर अनुज माया के पास चला गया और उसकी प्रॉपर्टी की कमान अंकुश और बरखा ने ली है. इन सबके बीच आज का एपिसोड बहुत धमाकेदार होने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि अब अनुज अनुपमा का चैप्टर हमेशा के लिए खत्म कर देगा.

बरखा को माया का मैसेज आता है कि अनुज उसके पास है. डिंपी शाह हाउस में ये खबर देती है, जिससे सभी हैरान रह जाते हैं. फिर समर अपनी नानी कांता को बता देता है कि अनुज माया के पास हैं. जब कांता ने अनुपमा को बताया, तो वह पूरी तरह बिखर गई. कांता अनुज को बुरा भला कहने लगी और उसने ये भी कहा कि अनुज अब भटक चुका है और उसने अब बहुत बड़ी गलती कर दी है. हालांकि, अनुपमा समझती है कि अनुज माया से नहीं बल्कि छोटी अनु से मिलने गया है. जब कांता अनुज के प्यार पर उंगली उठाती है तो अनुपमा नाराज हो जाती है.

कांता अनुज से मिलने मुंबई चली जाती है और वनराज अनुपमा से मिलने उसके घर जाता है. हालांकि, अनुपमा का भाई उसे वनराज को मिलने नहीं देता है. वह अनुपमा और उसके बीच एक दीवार की तरह खड़ा रहता है. वनराज अनुपमा से कहता है कि वह हमेशा उसके साथ है. वह अपना ख्याल रखे और जब भी उसे उसकी जरूरत पड़े, वह उसे बता दे. फिर वनराज वहां से चला जाता है.

वहीं, अनुज छोटी अनु से मिलकर माया के घर से जाता है तो उसकी बेटी उसे रुकने के लिए कहती है. तब अनुज कहता है कि वह अभी मुंबई में ही है तो वह डेली उससे मिलने आ जाया करेगा. जब अनु पूछती है कि उसकी मां कब मिलेगी, तब वह कहता है कि नवरात्रि की वजह से वह अभी नहीं आ सकती हैं. माया भी अनुज को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन अनुज मना कर देता है. माया कहती है कि जब भी उसे अनु से मिलना होगा, वह उसे उसके पास ले आएगी.

इन सबके बीच कांता अनुज से मिलने माया के घर आ जाती है और वहां अनुपमा की मां को देख माया हैरान रह जाती है. कांता माया को छोटी अनु के पास भेज देती है और अनुज पर सवालों की बौछार कर देती है. वह यह भी बताती है कि अनुज के जाने के बाद अनुपमा की हालत कैसी हो गई है.

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अनुज कांता जी से कहता है कि अनुपमा को अभी उसकी वापसी का इंतजार होगा. वह कांता जी से अनुपमा को बताने के लिए कहता है कि अब उसकी जिंदगी से अनुपमा का चैप्टर खत्म हो गया है. वहीं, अनुपमा का भी रो-रोकर बुरा हाल है. अब देखना होगा कि आगे क्या होता है.

यह भी पढे –

जानिए,अनार खाने के सिर्फ फायदे ही नहीं, कुछ साइड इफेक्ट भी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *