मजेदार जोक्स: हमें ऐसा चौकीदार चाहिए जो

अफसर (उम्मीदवार से)- देखो, हमें ऐसा चौकीदार चाहिए जो सेहतमंद हो,
चुस्त, चालाक और चौकन्ना हो, जरूरत पड़ने पर धमकी भी दे सके ।
यदि तुम्हारे अंदर ये गुण है तभी तुम्हें ये नौकरी मिल सकती है।
उम्मीदवार (अफसर से)- साहब ये गुण मुझमें तो नहीं है, पर मेरी बीवी में
ये सभी गुण है। मैं अभी उसे बुलाता हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहन की आदत थी कि जब भी कोई कार उसके पास से गुजरती तो
वह बिदक जाता। उसके दोस्त ने इसकी वजह पूछी तो उसने कहा, ‘दो
महीने पहले मैं अपनी बीवी के साथ सड़क पार कर रहा था, तभी कार से
आए दो-तीन आदमी मेरी बीवी को उठाकर ले गए। मैं इस ख्याल से
बिदक जाता हूं कि कही वे मेरी बीवी को वापस न ले आएं हो।’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मिन्की ने अपनी मां से पति की शिकायत की, ‘मैं तो इनकी आवारगी से
तंग आ गई हूं।’
‘क्यों, क्या हुआ? मां ने पूछा।’
‘क्या बताऊं, अभी कल ही मैंने इन्हे सिनेमाहॉल में एक लड़की के साथ
बैठे देखा था।’ मिन्की ने कहा।
‘तो तुमने उसे रंगे हाथो क्यों नहीं पकड़ा।’ मां ने फिर पूछा। मिन्की ने इस
पर एक गहरी सांस ली और अफसोस जताते हुए कहा, ‘कैसे पकड़ती मां,
मैं भी तो उस समय अपने दोस्त के साथ फिल्म देख रही थी।’😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: झगड़े के आखिर में रानी ने थककर कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *