अदिती राव हैदरी कितनी पढ़ी लिखी हैं? जानें एक्ट्रेस की एजुकेशन

आईएमडीबी से 7.2 की रेटिंग लेने वाली ‘ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड ‘ में ‘अनारकली’ का रोल करने वाली अदिती राव हैदरी के काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस वेबसीरीज में अपने डांस की आर्ट से ‘बादशाह अकबर’ का एंटरटेनमेंट करने वाली अदिती राव हैदरी का नाम बॉलीवुड की काफी एजुकेटेड अभिनेत्रियों में लिया जाता है.

अदिती राव हैदरी का बचपन आम बच्चों की तरह नहीं था. जब वो दो साल की थी तभी उनके पैरेंट्स अलग हो गए. अदिती की सारी जिम्मेदारी उनकी मां ने संभाली. हालांकि उनकी मां अपने कामों में काफी बिजी थी इसी के चलते उन्होंने अदिती राव हैदरी को स्कूलिंग के लिए आंद्ध्र प्रदेश के मदनपल्ले में मौजूद ऋषि वैली बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने के लिए भेज दिया, जहां से एक्ट्रेस ने अपनी स्कूलिंग पूरी की

बोर्डिंग स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद अदिती राव हैदरी ने हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली का रुख किया. यहां से एक्ट्रेस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के बेहतरीन संस्थान लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन से अपना ग्रेजुएश कंपलीट किया.

‘ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड ‘ की सफलता के बाद अदिती राव हैदरी आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गई हैं. आपको बता दें कि वो बहुत जल्द वेबसीरीज ‘जुबली ‘ और ‘हीरामंडी’ में अपने हुस्न और एक्टिंग का जलवा दिखाती हुई नजर आने वाली है. इन वेबसीरीज का उनके फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा वो आने वाली फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ में भी काम कर रही हैं.

यह भी पढे –

जानिए कैसे,स्मोकिंग नहीं करने वालों को भी कैसे हो जाता है फेफड़े का कैंसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *