मजेदार जोक्स: शादी से पहले तो तुम कहा करते थे

रानी (राकेश से)- शादी से पहले तो तुम कहा करते थे कि मैं तुम्हारे लिए
आसमान के तारे तक तोड़ कर ला दूंगा, अब लाकर क्यों नहीं देते?
राकेश (रानी से)- अब आसमान के तारे तोड़ कर कैसे ला सकता हूं? शादी
के बाद सारे तारे गर्दिश में जो चले गए है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानी (ताना मारते हुए)- ‘मैं यदि न होती तो आपकी यह फटी कमीज
कौन सिलता?’
पति (रानी )- ‘तब इसकी जरूरत ही नहीं पड़ती। मैं ढेर सारी कमीजें
सिलवा लेता।’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानी (पति से)- मैं तुमसे जो भी कहती हूं, तुम एक कान से सुनकर दूसरे
कान से निकाल देते हो।
पति (रानी से)- किंतु मैं जो तुमसे कहता हूं वो तुम दोनो कानो से
सुनकर मुंह से निकाल देती हो।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रानी शॉपिंग करने गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *