मजेदार जोक्स: मिस्टर एंड मिसेज शर्मा की कार

मिस्टर एंड मिसेज शर्मा की कार को ट्रैफिक हवलदार ने रोक लिया और
कहा- जुर्माना निकालो, बगैर हैडलाइट के गाड़ी चलाते हो?
शर्मा जी बोले – दरअसल गाड़ी के ब्रेक कमजोर है इसलिए कल एक्सीडेंट
में हैडलाइट खराब हो गई थी।
कांस्टेबल बोला- यह तो दो जुर्म हुए। लाइसेंस दिखाओ।
‘वह तो अभी बनवाना है। ‘ शर्मा जी बोले।
कांस्टेबल बोला- तीन जुर्म किए हुए ऐसे ही घूम रहे हो? चलो सीधे पुलिस
स्टेशन।
तभी मिसेज शर्म्रा बीच में बोली – अरे साहब, इनकी बातों पर यकीन न
कीजिएगा। शराब पीकर ये ऐसी ही बहकी-बहकी बातें करते है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

छोटी(मीना से)- मैंने सुना है कि तुम्हारे पति को नींद में चलने की
बीमारी है।
मीना (छोटी से)- हां…… है तो, मगर घबराने की बात नहीं है।
छोटी (मीना से)- क्यों?
मीना (छोटी से)- क्योंकि वे इतने आलसी है कि दो-चार कदम चलकर फिर
लेट जाते है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चित्रकार (ग्राहक से)- ‘साहब, मैं बेगम साहिबा की ऐसी तस्वीर बनाऊंगा,

जो बोल उठेगी।‘

ग्राहक (चित्रकार से)- ‘माफ करो भाई, इसने तो वैसे ही नाक में दम कर

रखा है। अगर इसकी तस्वीर भी बोलने लगेगी, तो जीना मुश्किल हो

जाएगा।‘😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: लड़के तो नालायक होते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *