Kangana Ranaut को बड़ा झटका, ‘Thalaivi’ के डिस्ट्रीब्यूटर ने मेकर्स से वापस मांगे पैसे

कंगना रनौत स्टारर ‘थलाइवी’ सितंबर 2021 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म दिवंगत एक्ट्रेस से नेता बनीं जयललिता की लाइफ पर बेस्ड थी. भले ही फिल्म में कंगना की दमदार परफॉर्मेंस की सभी ने काफी तारीफ की थी, लेकिन ‘थलाइवी’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में असफल रही थी.

खबरों की मानें तो ‘थलाइवी’ के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने फिल्म के डिस्ट्रिब्सूशन राइट्स के लिए 6 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान किया था. अब जी ने ईमेल के जरिए रिफंड की मांग करते हुए लेटर भेजा है. हालांकि इसका जवाब अभी उन्हें नहीं मिला है. ऐसे में कहा जा रहा है कि कंपनी इसके खिलाफ अब कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है.

बता दें कि कंगना की फिल्म‘थलाइवी’ 100 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘थलाइवी’ ने देश भर में सिर्फ 1.91 करोड़ का कलेक्शन किया था.

बता दें कि एक्ट्रेस की अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है जिसे वह डायरेक्ट भी कर रही हैं. ये फिल्म 1977 के इंडियन इमरजेंसी पर बेस्ड है. फिल्म में कंगना तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. ये फिल्म दिवंगत सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म होगी.

‘इमरजेंसी’ में श्रेयस तलपड़े ने दिवंगत पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, अनुपम खेर ने दिवंगत राजनीतिक नेता जयप्रकाश नारायण और महिमा चौधरी ने भी अहम रोल प्ले किया है जो एक राइट और इंदिरा के करीबी दोस्त थीं. फिल्म में मिलिंद सोमन भी सैम मानेकशॉ की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं कंगना ने पहले ही क्लियर कर दिया है कि भले ही ‘इमरजेंसी’ एक पॉलिटिकल ड्रामा है, लेकिन यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है.

यह भी पढे –

सिर्फ हेल्थ के लिए नहीं, स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है ‘अखरोट’,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *