निशानेबाजी विश्‍व कप में भारत के सरबजोत सिंह ने जीता स्‍वर्ण पदक

मध्‍यप्रदेश में निशानेबाजी विश्‍व कप के पहले दिन भारत के सरबजोत सिंह ने स्‍वर्ण पदक जीत लिया है।सरबजोत ने पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्‍टल स्पर्धा में दस दशमलव नौ अंक अर्जित करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। सरबजोत ने स्वर्ण पदक मैच में अजरबैजान के रुसलान लुनेव को सोलह-शून्य से हराया। स्पर्धा में वरूण कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया।

महिला वर्ग में भारत की प्रमुख निशानेबाज मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल फाइनल्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। युवा ओलंपिक खेलों की चैंपियन मनु भाकर क्वालीफाइंग में 568 अंकों के साथ सोलहवें स्थान पर रहीं। ईशा सिंह क्वालीफाइंग में छठे और यशस्विनी नौवें स्थान पर रहीं। दिव्या थडीगोल क्वालीफिकेशन में 579 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं, लेकिन रैंकिंग राउंड में 197 दशमलव एक अंक के साथ वे पांचवें स्थान पर रहीं।

रिदम सांगवान क्वालीफिकेशन में तेरहवें स्थान पर रहीं। स्पर्धा का स्वर्ण चीन की ली झूई ने जीता। जर्मनी की वेनकैंप डोरिन को रजत पदक मिला। चीन की ही कियान वेई ने कांस्य पदक हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *