कन्नड़ एक्टर Chetan Kumar हुए अरेस्ट,जानिए

कन्नड़ फिल्म एक्टर चेतन कुमार किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस बीच चेतन कुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. हिंदू धर्म के खिलाफ विवादित ट्वीट करने की वजह से चेतन कुमार को बेंगलुरू पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

दरअसल चेतन कुमार ने 20 मार्च सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हिंदू धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किया है. चेतन ने अपने इस ट्वीट में उन पहलूओं को प्वांइट आउट किया है. जिसके चलते वह हिंदुत्व को झूठ पर टिका हुआ होने का दावा कर रहे हैं. इस ट्वीट में चेतन कुमार ने लिखा कि- हिंदुत्व पूरा झूठ पर बना हुआ है. सावरकर- भारतीय राष्ट्र तब शुरू हुआ जब राम ने रावण को हराया और अयोध्या वापस लौटे- झूठ, 1992 में बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि है- एक झूठ, 2023 उरीगौड़ा-नानजेगौड़ा टीपू के हत्यारे हैं- एक झूठ, हिंदुत्व को सत्य से हराया जा सकता है- सत्य समानता है.

ये पहला मौका नहीं है जब कन्नड़ फिल्म एक्टर चेतन कुमार ने कोई विवादित ट्वीट किया है. इससे पहले भी हिंदू धर्म को लेकर अपने बेतूके बयानों के चलते भी चेतन कुमार सुर्खियों में बने रहे. मौजूदा समय में चेतन कुमार के इस ट्वीट का हिंदू संगठन की ओर से जमकर विरोध देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है के बजरंग दल के नेता ने चेतन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढे –

अनानास का जूस ना सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि इससे सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *