पाकिस्तानी एक्टर कवि खान का 80 साल की उम्र में कनाडा में हुआ निधन

वेटरन पाकिस्तानी एक्टर कवि खान का रविवार को कनाडा में निधन हो गया. 80 साल के कवि लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. उनका कनाडा में इलाज चल रहा था. वहीं कवि खान के निधन की खबर से पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

वहीं कवि खान के निधन की खबर आते ही अली जफर, शान शाहिद, फरहान सईद सहित कई पाकिस्तानी सेलेब्स और अन्य ने शोक जाहिर किया. बॉलीवुड के प्ले बैक सिंगर अदनान सामी ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लीजेंड एक्टर की मौत पर दुख जाहिर किया, उन्होंने ट्वीट किया, “महान अभिनेता मोहम्मद कावी खान साहब के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ.. वह बेहतरीन लोगों में से एक थे.

अली जफर ने कहा एक्टर का राजकीय सम्मान के साथ हो अंतिम संस्कार
कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर ने भी कवि खान के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा हालांकि मैमने कभी कवि खान के साथ काम नहीं किया, लेकिन वह दिवंगत स्टार की ह्यूमिलिटी और प्रोफेशनलिज्म से अनजान नहीं हैं.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया, “फेमस एक्टर कवी खान के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ” पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर समेत कई और सेलेब्स ने भी दुख जाहिर किया है.

कवि खान ने अपने पूरे करियर में पाकिस्तान में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया. इसके अलावा, उन्होंने रेडियो और टेलीविजन में भी काम किया. उन्होंने अपने कॉप ड्रामा सीरियल ‘अंधेरा उजाला’ से पॉपुलैरिटी हासिल की और ‘चांद सूरज’, ‘सरफरोश’, ‘मुट्ठी भर मिट्टी’, ‘लाहौर गेट’, ‘बेटियां’, ‘सहित कई अन्य शो और फिल्मों में अभिनय किया. 1980 में, पाकिस्तानी सरकार द्वारा कवी खान को प्रतिष्ठित प्राइड ऑफ पाकिस्तान पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढे –

शरीर में कुछ विटामिंस की कमी होने पर इसका असर स्किन पर भी दिखता है,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *