अपने बेटे के साथ अर्जुन ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की,देखिये

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में खास बात ये है कि वे अपने बेटे की विक्ट्री सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. दरअसल, अर्जुन के बेटे अयान को मेडल मिला है. अर्जुन अयान के स्कूल के फंक्शन में पहुंचे जहां उनके बेटे को मेडल से नवाजा गया.

अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने इस प्राउड मोमेंट को और खूबसूरत बनाया. तस्वीरों में अर्जुन अपने बेटे अयान को कस कर गले लगाते और चूमते दिखाई दे रहे हैं.

अर्जुन ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गर्व के साथ कैप्शन लिखा, उन्होंने लिखा- ‘मुझे बहुत गर्व है तुम पर चैंपियन,हमेशा यूं ही चमकते रहो. अयान मेरा बेटा.’वहीं एक और तस्वीर है जिसे देख कर फैंस अर्जुन के बेटे से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.

अर्जुन ने जो फोटो शेयर की है उसमें अयान स्टेज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. ये मौका है जब प्राइज डिस्टिब्यूशन का काम चल रहा है और अयान अन्य साथियों के साथ स्टेज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. अयान 6 बच्चों के बीच खड़े हैं, जहां उनका बॉडी पॉश्चर लोग नोटिस कर रहे हैं.तस्वीर में अयान हाथ आगे बांधे बड़ी मासूमियत के साथ खड़े दिख रहे हैं. इस तस्वीर को देख कर कई कमेंट्स में लोग कह रहे हैं कि ‘बच्चे की तहजीब दिख रही है.

बता दें, टीवी के जाने माने एक्टर अर्जुन बिजलानी पॉपुलर शो ‘नागिन’से लेकर ‘स्प्लिट्सविला’ तक में नजर आ चुके हैं. लंबे वक्त से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रहे अर्जुन अपनी ऑडियंस के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं. अर्जुन ने नेहा स्वामी से साल 2013 में शादी रचाई थी. दोनों का 10 साल का बेटा है अयान.

यह भी पढे –

जानिए,हार्ट अटैक ही नहीं इन वजहों से भी होता है सीने में दर्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *