खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की इन खूबियों के फैन हैं रितेश पांडे

भोजपुरी सिनेमा में अपनी दमदार अदायगी के साथ दमदार गायकी का जादू चलाने वाले रितेश पांडे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. रितेश पांडे ने भोजपुरी सिनेमा को एक से एक सुपरहिट गाने और फिल्में तोहफे में दी हैं. रितेश पांडे ने कुछ सालों में खूब नाम कमाया है. यूं तो रितेश पांडे के भोजपुरी सिनेमा में लाखों फैन है लेकिन क्या आप जानते हैं आपके रितेश पांडे किसके फैन हैं. एक दफा जब रितेश पांडे से खेसारी और पवन सिंह को लेकर सवाल किया गया था तो रितेश पांडे ने इन दोनों में से किसी एक को चूस ना करते हुए भोजपुरी सिनेमा के नामी कलाकारों की स्ट्रेंथ के बारे में बात की थी.

रितेश पांडे ने बात करते हुए बताया था कि उन्हें खेसारी लाल यादव की कॉमेडी बेहद पसंद है. तो वहीं पवन सिंह का एक्शन उन्हें रोमांच भरा लगता है. निरहुआ की खूबी बताते हुए रितेश पांडे ने बताया था कि जब भी सिनेमाई पर्दे पर निरहुआ कोई पारिवारिक या इमोशनल ड्रामा फिल्म लेकर आते हैं तो वो उनके कदरदान बन जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा के इन तीन नामी कलाकारों की खूबियां बताते हुए रितेश पांडे ने दर्शकों को खुश कर दिया है.

रितेश पांडे इन दिनों अपने होली पर रिलीज किए गए धमाकेदार गानों की वजह से खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं. लगातार एक के बाद एक सुपरहिट गाने देने वाले रितेश पांडे फिर एक बार ट्रेंडिंग लिस्ट में छाए हुए नजर आ रहे हैं. रितेश पांडे ने बेहद कम वक्त में खूब नाम कमाया है. रितेश पांडे के गानों की बात करें तो एक्टर के गाने सॉन्ग 100 मिलियन या 200 मिलियन नहीं चलते बल्कि इनके गाने तो 900 मिलियन व्यूज के आंकड़े पार कर जाते हैं.

यह भी पढे –

जानिए,सुबह-सुबह चाय के साथ कभी न खाएं बिस्किट, शरीर को लग सकती हैं ये बीमारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *