एडवांस बुकिंग में ‘Tu Jhooti Main Makkaar’ को मिली शानदार शुरुआत

हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से धमाल मचाने के लिए तैयार है. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के जरिए ऐसा पहली बार होगा कि जब बड़े पर्दे पर दर्शकों को रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी का जलवा देखने को मिलेगा.रिलीज से पहले ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. जिसके चलते ये कहा जाता जा सकता है कि रिलीज के पहले दिन ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती है.

रविवार से ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई, जिसके चलते रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म की टिकटों की बुकिंग शानदार तरीके से हुई है. मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने संडे शाम को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अब तक ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के एडवांस बुकिंग के आंकड़े शेयर किए हैं.

तरण के अनुसार ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के 5 मार्च शाम 3:30 बजे तक 7500 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गई है. जिसमें पीवीआर के 4500 टिकट, आईनॉक्स 1800 और सिनेपोलिस के 1200 टिकट शामिल हैं.

गौर किया जाए ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के प्रीडिक्शन की तरफ तो तरण आदर्श के इस आंकड़े से ये कहा जा सकता है कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर की ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है. बता दें कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढे –

रोजाना एक्सरसाइज करने के बाद भी नही कम हो रहा हैं बेली फैट,तो अपनाये ये तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *