जेल से बाहर निकले Sheezan Khan तो फूट-फूटकर रो पड़ीं बहनें

टीवी के सुपरहिट फिक्शन शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के लीड एक्टर शीजान खान आज 4 मार्च 2023 को जेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर से जेल से बाहर निकलने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें उनकी फैमिली भी साथ नजर आ रही है. जेल के बाहर शीजान खान की बहनों ने अली बाबा एक्टर का शानदार स्वागत किया.

शीजान टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में मुख्य आरोपी थे. इस मामले में शीजान को जेल भेज दिया गया था. करीब 3 महीने बाद एक्टर को थाने सेंट्रल जेल से रिहाई दी गई है. इस पूरे मामले में शीजान का परिवार उनके साथ मजबूती से खड़ा रहा है.

शीजान को जेल से बाहर निकलता हुआ देखते ही उनकी बहनें फ़लक और शफ़क नाज़ फूट-फूटकर रोने लगी थीं. शीजान की मां ने भी बेटे को गले लगाया और रोने लगी. फलक नाज ने भाई को कैप पहनाई और मीडिया से बचाते हुए दिखीं. वीडियो में शीजान ओलिव ग्रीन कलर की शर्ट पहने हुए और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि, शीजान को 1 लाख रुपये के मुचलके पर रिहा किया गया है. काफी समय से शीजान की जमानत याचिका खारिज हो रही थी. ऐसे में अब एक्टर की रिहाई पर पूरा परिवार काफी खुश नजर आया.

शीजान खान को 26 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था. एक्टर को उनकी को-स्टार और टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगे थे.शीजान के खिलाफ तुनिषा शर्मा की मां और परिवार ने केस दर्ज करवाया था. बता दें कि, तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप हो गया था जिसके चलते एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया था.

यह भी पढे –

फिट होने के बावजूद भी लोगों को क्यों पड़ रहा है दिल का दौरा,जानिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *