नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु संग शेयर की खास पोस्ट

सामंथा रुथ प्रभु ने तेलुगु फिल्म ‘ये माया चेसावे’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के रिलीज हुए 13 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में नागा चैतन्य के साथ उनकी जोड़ी बनी थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. पहली बार फिल्मी पर्दे पर इन सितारों की जोड़ी बनी और दर्शकों ने भी इन्हें भरपूर प्यार भी दिया. इस फिल्म ने 13 साल पूरे कर लिए हैं, जिसका जश्न मनाते हुए नागा चैतन्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़े कुछ पोस्टर शेयर किए हैं.

नागा चैतन्य ने इस फिल्म की पुरानी यादों को पोस्टर के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर कर ताजा किया है. 2010 में रिलीज़ हुई, ‘ये मैया चेसावे’ सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की एक साथ पहली फिल्म थी. फिल्म में सामंथा के किरदार को और उनकी खूबसूरती को काफी पसंद किया गया था. हालांकि इस फिल्म के बाद भी इस जोड़ी ने एकसाथ कई फिल्मों में काम किया.

सामंथा रुथ प्रभु ने भी फिल्म के 13 साल पूरा होने पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैं इस प्यार को महसूस करती हूं. ये वही है जो मुझे आगे बढ़ाता है. अभी और हमेशा के लिए, मैं जो कछ भी आज हूं बस इसी वजह से ही हूं. 13 साल और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं.’

इस बीच, नागा चैतन्य ने अपनी आगामी तमिल-तेलुगु फिल्म ‘कस्टडी’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग खत्म की है. फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में शूट रैप की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. वेंकट प्रभु निर्देशित इस फिल्म में कृति शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं.

वहीं सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों ‘सिटाडेल’ इंडिया की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें वरुण धवन के साथ एक्ट्रेस पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. वहीं सामंथा की फिल्म ‘शाकुंतलम’ रिलीज के लिए तैयार है और फैंस को उनकी फिल्म ‘कुशी’ का भी इंतजार है.

यह भी पढे –

पपीता को सेहत के लिए वरदान माना जाता है,लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह नुकसानदायक भी है,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *