ठंड में गठिया का दर्द कर रहा है परेशान तो ये टिप्स अपनाएं

सर्दियों में अक्सर आपने लोगों को घुटनो और जोड़ों में दर्द की शिकायत करते हुए सुना होगा. गठिया की परेशानी भी इस मौसम में बढ़ जाती है. बुजुर्गों को सर्दियों में तकलीफ ज्यादा होती है. तापमान में गिरावट आने की वजह से घुटनों की हड्डियों में सूजन आ जाती है फिर ये चलने फिरने में दर्द करने लगते हैं. गठिया में जोड़ों में सूजन और तेज दर्द होता है. ये कलाई, घुटने, कूल्हों, टखनों सहित शरीर के विभिन्न जोड़ों को प्रभावित करता है.

सर्दियों में शरीर को गर्म रखकर आप जॉइंट पैन या गठिया आदि की परेशानी से बच सकते हैं. इस मौसम में ऊनी कपड़े पहने और हाथ पैर को ढककर रखें. अगर आपको कूल्हों या घुटनों में गठिया है तो बाहर निकलते वक्त लंबे अंडरवियर पहने जिससे आपके निचले अंग गर्म रहेंगे और परेशानी नहीं होगी.

एक जगह बैठे रहने से भी इस मौसम में ज्वाइंट पैन की समस्या आती है. शरीर का मूवमेंट न होने की वजह से ब्लड सरकुलेशन धीमा हो जाता है जिससे दर्द होने लगता है. नियमित तौर पर व्यायाम मांसपेशियों की ताकत, लचीलापन और ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है और जोड़ों की परेशानी को कम करता है. आप चाहे तो योग, एरोबिक्स, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, ट्रेडमिल या कुछ मिनट की वॉक कर सकते हैं.

अपने खानपान में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करें. टमाटर, जामुन, एवोकाडो, अंगूर आदि का सेवन जोड़ों के दर्द से राहत दिलाता है.

सर्दियों में ब्लड वेसल्स सुकड़ने लगते हैं जिससे ब्लड सरकुलेशन धीमा हो जाता है. गर्म तेल की मसाज करने से शरीर में ब्लड सरकुलेशन बेहतर होता है और सूजी हुई नशे कम होती है जिससे आराम मिलता है. आप चाहे तो हीट थेरेपी भी कर सकते हैं.

विटामिन डी की मात्रा अगर शरीर में पर्याप्त होगी तो ये कैल्शियम को शरीर में बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब करने में मदद करता है जिससे हड्डियां मजबूत होती है. अगर विटामिन डी का लेवल कम रहता है तो ज्वाइंट पैन ज्यादा होने लगता है. ऐसे में अपने खानपान में उन चीजों का सेवन करें जिससे आपको विटामिन डी मिले. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार व्यस्को को प्रतिदिन 20 से 50 एनजी/एमएल विटामिन डी का सेवन करना चाहिए.

यह भी पढे –

सिर्फ हेल्थ के लिए नहीं स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है ‘देसी घी’,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *