दिल्ली दूर नहीं की रिलीज डेट सामने आ गई है,बहुत जल्द होगी रिलीज

इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी की फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं रिलीज होने के लिए तैयार है. ये 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये इमोशनल-ड्रामा फिल्म है. ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ एक रिक्शा चालक के बेटे की कहानी से प्रेरित है, जिनका नाम गोविंद जायसवाल हैं. गोविंद का 2007 में सिविल सेवा में सेलेक्शन हुआ था और वे आईएएस अधिकारी बने.

गोविंद जायसवाल के रोल को समझने के लिए इमरान ने उनसे मुलाकात की और उन्हें करीब से समझा है. इमरान जाहिद बताते हैं कि ‘गोविंद जी से मिलना काफी प्रेरणादाय रहा. उन्होंने खुद के जीवन से जुड़ी जो बातें मुझसे साझा कीं. इससे उनके चरित्र को समझने में सहूलियत तो हुई ही, उनकी इच्छाशक्ति के बारे में भी बखूबी जाना’.

बिहार के एक छोटे-से शहर का लड़का अभय शुक्ला सक्सेस होने की चाहत में दिल्ली पहुंचता है. अभय एक ऐसे परिवार से आता है, जो मुश्किलों से जूझ रहा है. अभय का लक्ष्य है आईएएस परीक्षा में शामिल होना और कामयाबी हासिल करना. लेकिन वह ये काम खुद के लिए नहीं, बल्कि परिवार को गरीबी के चंगुल से बाहर निकालने के लिए करता है.

अभय की राह मुश्किलों से भरी हुई हैं. उसका सामना चुनौतीपूर्ण सामाजिक मानदंडों से होता है. वह राजनीतिक से लेकर सांस्कृतिक विडंबनाओं से दो-चार होता है. दरअसल, ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ अभय के आईएएस बनने के लिए संघर्ष और उसके सामने आई चुनौतियों पर आधारित सटीक कहानी है.

बताते चलें कि फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ की अधिकांश शूटिंग दिल्ली के मुखर्जीनगर, दिल्ली विश्वविद्यालय, कमलानगर, राजेंद्रनगर, कनॉटप्लेस, तिहाड़जेल और गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन जैसी जगहों पर की गई है. फिल्म के कुछ हिस्सों को नोएडा में भी फिल्माया गया है.

यह भी पढे –

जानिए,गर्दन झुका कर आप भी चलाते हैं फोन तो हो सकता है टेक्स्ट नेक सिंड्रोम का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *