पति करण के बर्थडे पर बिपाशा बसु ने बेटी के साथ शेयर की स्पेशल पोस्ट

टीवी इंडस्ट्री से निकलर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले हैंडमस हंक करण सिंह ग्रोवर आज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर के फैंस और दोस्त उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. वहीं एक्टर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी करण को बर्थडे विश करने के लिए एक बहुत स्पेशल पोस्ट शेयर की है. जो तेजी से वायरल भी हो रही है.

दरअसल, बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण के लिए एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा कि, “मेरे सबकुछ को जन्मदिन की शुभकामनाएं..साल में मेरे लिए ये बहुत ही खास दिन होता है. आपके प्यार को पाने के लिए मैंने जरूर कुछ सही ही किया होगा..सबसे अच्छा पति और अब सबसे अच्छा पिता बनने के लिए शुक्रिया..#monkeylove #monkeyprincebirthday #blessed #gratitude 📸@vivanbhathena_official (विवि)”

आपको बता दें कि साल 2916 में बिपाशा और करण ने शादी की थी. तब से ये दोनों अपने प्यार को ‘#monkeylove’ कहते हैं. वहीं शादी के 6 साल बाद कपल एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है. देवी हाल ही में तीन महीने की हुई है. इस मौके पर भी बिपाशा ने देवी की एक फोटो शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, देवी 3 महीने की हो गई इतनी जल्दी… उसके साथ बिता हर पल…हमारे लिए सबसे अच्छी याद है..’’

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो करण सिंह ग्रोवर बहुत जल्द सिद्धार्थ आनंद द्वारा की फिल्म ‘फाइटर’ में दिखाई देंगे. इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर भी होंगे. ये फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढे –

जानिए,गर्दन झुका कर आप भी चलाते हैं फोन तो हो सकता है टेक्स्ट नेक सिंड्रोम का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *