एक्ट्रेस श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर बोनी कपूर को फिर आई उनकी याद

24 फरवरी 2018 को बॉलीवुड की बेहद फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन ने पूरे देश को शॉक्ड कर दिया था. श्रीदेवी का दुबई में निधन हुआ था. वे वहां बोनी कपूर, बेटी ख़ुशी कपूर और फैमिली के अन्य सदस्यों के साथ मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए गई थीं. वहीं श्रीदेवी की 5वीं डेथ एनिवर्सरी से एक दिन पहले बोनी कपूर ने अपनी पत्नी की ‘आखिरी तस्वीर’ पोस्ट करके उन्हें याद किया.

गुरुवार को बोनी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें बोनी कपूर, श्रीदेवी, उनकी छोटी बेटी ख़ुशी कपूर, बोनी कपूर की बहन रीना कपूर और कपूर फैमिली के दूसरे सदस्य मोहित मारवाह की शादी में एक साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए फिल्ममेकर ने दिल छू लेने वाले कैप्शन मे लिखा, “आखिरी तस्वीर …” थ्रो बैक तस्वीर में श्रीदेवी ग्रीन और गोल्डन कलर के एथनिक आटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं जबकि खुशी कपूर पेस्टल पीच लहंगे में नजर आ रही हैं.

दो दिन पहले भी बोनी कपूर ने श्रीदेवी का एक सोलो पोट्रेट शेयर किया था और एक इमोशनल नोट भी लिखा था. बोनी ने लिखा था, “आप हमें 5 साल पहले छोड़ गए थे …… आपका प्यार और यादें हमें आगे बढ़ाती रहेंगी और हमेशा हमारे साथ रहेंगी …” उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनका एक और पोट्रेट शेयर किया और लिखा, “जो चला गया मुझे छोड़कर वो आजतक मेरे साथ है…”

दो दिन पहले जाह्नवी कपूर ने भी अपनी मां श्रीदेवी को याद किया, और एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में वह अपनी मां से बात करती दिख रही हैं. श्रीदेवी जहां गोल्डन साड़ी में नजर आ रही हैं तो वहीं जाह्नवी ने मल्टी कलर का आउटफिट पहना था. फोटो शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, ‘मैं आज भी हर जगह आपको ढूंढती हूं मां, फिर भी मैं जो कुछ भी करती हूं वह करती हूं, इस उम्मीद में कि मैं आपको गर्व महसूस करा रही हूं. मैं जहां भी जाती हूं और जो कुछ भी करती हूं- वह आप पर ही शुरू और खत्म होता है.”

यह भी पढे –

अगर आपको भी नाखून चबाने की आदत है तो हो जाएं सावधान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *