शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ सई से रोमांटिक अंदाज में माफी मांगेगा विराट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. सई की चव्हाण निवास में एंट्री होते ही घर का माहौल बदल गया है. सई भले ही आउटहाउस में रह रही है लेकिन पाखी को चिंता है कि वो वीनू को अपने साथ लेकर चली जाएगी वो सई का सामान उठाकर फेंकने की कोशिश करेगी लेकिन विराट उसे ऐसा नहीं करने देगा बल्कि सई के लिए आउटहाउस साफ करवाने में वो उसकी मदद करेगा और इस दौरान दोनों करीब भी आते हैं.

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वीनू को जैसे ही इस बात की खबर लगती है कि सई घर में आ गई है तो वो छिप जाता है और डरने लगता है, पाखी से उसकी हालत देखी नहीं जाती. काकू विराट के हाथों सई और सवि के लिए खाना भिजवाएगा और यह देखकर सोनाली दंग रह जाएगी. विराट अपनी बेटी सवि को गुजरे पलों की बातें सुनाएगा और बताएगा कि कैसे वो पहले इंजॉय किया करते थे और बातों ही बातों में वो सई से माफी भी मांगेगा.

विराट जब अपने घर लौटकर आता है तो पाखी उसपर चिल्लाती है कि उसका सारा ध्यान सवि पर है और उसके बेटे ने सुबह से कुछ नहीं खाया है, इस पर उसका कोई ध्यान नहीं है. वहीं जब उसे पता चलता है कि काकू ने सई और सवि के लिए खाना भेजा था, तो वो हैरान रह जाती है और कहती है, “मतलब सब एक साथ हो गए हैं और केवल मैं ही अकेली हूं.” लेकिन अश्विनी हर मौके पर उसका साथ देने का वादा करती है.पाखी सई को वीनू का इमोशनल वीडियो भेजकर उसे कहती है कि वो वहां से चली जाए लेकिन सई उसे पलटकर जवाब देगी कि वो अपने बेटे को ठीक किए बिना कहीं नही जाएगी.

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी विराट के पास लंच लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच जाएगी, पाखी विराट के करीब आने की कोशिश करेगी तभी सई वहां किसी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंच जाएगी. हर बार की तरह इस बार भी पाखी सई को ताना मारेगी और सई वहां से चली जाएगी. आगे दिखाया जाएगा कि सई जब ऑटो से जा रही होगी तो कोई उसे मारने की कोशिश करेगा.

यह भी पढे –

जानिए,गर्दन झुका कर आप भी चलाते हैं फोन तो हो सकता है टेक्स्ट नेक सिंड्रोम का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *