दीपिका कक्कड़ ने मैरिज एनिवर्सरी पर पति शोएब इब्राहिम को दिया रोमांटिक सरप्राइज

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम कई मायनों में फैंस के लिए एक आइडल कपल हैं. प्यारी नोकझोंक हो या फिर रोमांटिक अंदाज में सरप्राइज करना हो, दीपिका और शोएब का एक-दूसरे के लिए स्पेशल मोमेंट्स उनके चाहने वालों को खूब पसंद आते हैं. हाल ही में, कपल ने अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मनाई.

दीपिका और शोएब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. शोएब भी एक्टिंग से फुरसत निकालकर व्लॉग्स बनाते हैं और उसे फैंस के साथ शेयर करते हैं. हालिया व्लॉग्स में शोएब ने पत्नी के द्वारा एनिवर्सरी पर दिए गए सरप्राइज की झलक दिखाई.

शोएब ने व्लॉग में बताया कि काम की वजह से वह दीपिका के लिए कुछ स्पेशल नहीं कर पाए, लेकिन एक्ट्रेस ने उनके लिए घर पर कुछ प्लानिंग की थी. इसके बाद शोएब जब घर गए, तो उन्हें वहां पूरी फैमिली मिली और एक्ट्रेस ने अपने घर को बैलून वगैरह से सजा रखा था. टेस्टी केक के साथ फैमिली सरप्राइज देखकर शोएब बेहद खुश हुए थे. इस दौरान दीपिका मिडी ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही थीं.

दीपिका और शोएब ने 22 फरवरी 2018 को निकाह किया था. शोएब से शादी के लिए दीपिका ने इस्लाम कबूला था और अपना नाम बदलकर फैजा कर लिया था. उनकी शादी को भले ही 5 साल हो गए हैं, लेकिन दोनों अपनी लव केमिस्ट्री से डेटिंग वाइब्स देते हैं. फिलहाल, अब जल्द ही उनके घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं.

यह भी पढे –

जानिए,आसान तरीकों से कैसे करें जीभ की सफाई, मुंह भी रहेगा स्मेल फ्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *