उर्फी जावेद पर मेहरबान हुए ये मशहूर फैशन डिजाइनर,जानिए

उर्फी जावेद यूं तो अपने अटपटे लुक के लिए जानी जाती हैं, उनके लुक को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी होना पड़ता है. लेकिन उर्फी को भला ट्रोलिंग से क्या लेना-देना उन्हें तो बस हर बार कुछ नया आउटफिट पहनकर आना है और लोगों को हैरान कर देना है. एक बार फिर से उर्फी ने लोगों को हैरान किया है लेकिन इस बार वो संस्कारी कपड़ों में नजर आई हैं, इसलिए वो चर्चा का विषय बन रही हैं.

उर्फी जावेद की हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई है, ये तस्वीरें उन्होंने खुद तो शेयर नहीं की लेकिन एक फेमस डिजाइन अबु जानी खोसला ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर हुई हैं. उनके इंस्टा अकाउंट पर उर्फी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा गया है कि अब आप चाहें इनसे प्यार करें या नफरत, पर आप इन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते. उर्फी जावेद ने हाथ से कढ़ाई की हुई सिल्क ट्यूल साड़ी में पूरी तरह से चमक बिखेरी है. चांदी और सोने में क्रिस्टल और सेक्विन के साथ जगमगाते हुए, उनका ये खूबसूरत आउटफिट नए कलेक्शन से है.

उर्फी जावेद जो पिछली बार ‘स्प्लिट्सविलाX4’ में नजर आई थीं, अब वो लोगों को अपना डेयरिंग लुक दिखाने वाली हैं. वह जल्द ही रियलिटी टेलीविजन पर वापसी करेंगी. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ‘खतरों के खिलाड़ी’ के आने वाले सीजन में हिस्सा लेने के लिए एक्ट्रेस या फिर यूं कहें कि सोशल मीडिया सनसनी यानी उर्फी जावेद को संपर्क किया गया है. हालांकि, अभी उनका नाम कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट लिस्ट में नहीं आया है.

यह भी पढे –

लाल एलोवेरा स्किन ही नहीं शरीर की इन समस्याओं को दूर करने में भी करता है मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *