शुरू हुई ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग तो खुशी से झूम उठे फैंस

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फेमस फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ के सीक्वल को लेकर खुशखबरी सामने आई है. बताया जा रहा है कि ‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन नहीं बल्कि अक्षय कुमार राजू के रोल में नजर आएंगे. इतना ही नहीं ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग भी शुरू हो गई है. इस गुड न्यूज के बारे में जानकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

ई-टाइम्स के अनुसार परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने मुंबई में आज से ‘हेरा फेरी 3’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर अनीस बाज्मी नहीं बल्कि फरहाद सामजी हैं. अब इस रिपोर्ट पर ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी के फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और पहले से भविष्य कर दी है ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी.

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘हेरा फेरी 3 सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी’. दूसरे यूजर ने लिखा. ‘ये मूवी 300 से 400 करोड़ का बिजनेस कर सकती है’. एक और यूजर ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर फिल्म आ रही है’. इसके अलावा यूजर्स फिल्म में अक्षय कुमार की कास्टिंग को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं’.

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने खुद ये खुलासा किया था कि वह हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. खैर, हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार का वापस आना उनके फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है.

बताते चलें कि इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट हुई और फिर साल 2006 में इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ रिलीज हुई, जिसने जमकर कमाई की. अब देखना है कि तीसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाता है.

यह भी पढे –

जानिए,गर्दन झुका कर आप भी चलाते हैं फोन तो हो सकता है टेक्स्ट नेक सिंड्रोम का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *