मजेदार जोक्स: कॉलेज में पिंकी ने दाखिला लिया

कॉलेज में पिंकी ने दाखिला लिया…
सारे लड़के-लड़कियों ने उसे चिढ़ाने के लिए बुआ कहना शुरू कर दिया।
कुछ दिनों तक तो उस बेचारी ने सहन किया।
अंत में उसने तंग आकर प्रिंसिपल से शिकायत कर दी।
पिंकी की बात सुन कर प्रिंसिपल को बड़ा क्रोध आया
वह क्लास रूम में पहुंचे और बोले, जो भी इसे बुआ कहता है वह तुरन्त खड़ा हो जाए।
एक-एक करके सारी क्लास खड़ी हो गई।
केवल पप्पू बैठा रहा तो प्रिंसिपल ने बड़ी हैरानी के साथ उस से पूछा,क्यों पप्पू तुम क्यों बैठे हो?
क्या तुम इसे बुआ नहीं कहते?
पप्पू ने ठंडी सांस भरकर कहा-सर! मैं इस क्लास का फूफा हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिश्तेदार- बेटा खीर लोगे या हलवा?
टिंकू- क्यों घर में कटोरी एक ही है क्या?
रिश्तेदार- नहीं तो…
टिंकू- तो फिर दोनों लाइए…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू दोस्त से बोला- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नहीं?
मिंकू- अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
टिंकू- क्या बात कर रहा है, सच में…?
मिंकू- और क्या…
टिंकू- फिर क्या बोली?
मिंकू- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नहीं मारुंगी!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंटू ने एक लड़की से कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *