अर्चना गौतम ने बताई शिव के दूसरे नंबर पर आने की वजह

करीब चार महीने के ड्रामा और एक्साइटमेंट के बाद बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है. एमसी स्टैन ने 16वें सीजन का खिताब अपने नाम किया. ग्रैंड फिनाले में टॉप-5 कंटेस्टेंट पहुंचे, जिनमें प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम शामिल थे. इन पांचों में से अर्चना गौतम शुरुआत से ही चर्चा में रहीं. वह अकेली ऐसी कंटेस्टेंट थीं, जो लगभग हर महीने सुर्खियों में थीं. हालांकि, उन्होंने बिग बॉस के घर में अपनी परफॉर्मेंस पर खुशी जताई.

मीडिया से बातचीत के दौरान अर्चना ने बिग बॉस 16 में अपने सफर पर चर्चा की. साथ ही, बताया कि शिव ठाकरे दूसरे नंबर पर क्यों रहे. अर्चना के मुताबिक, शिव ठाकरे के पास प्लस पॉइंट यह था कि वह पहले ही बिग बॉस मराठी जीत चुके थे. ऐसे में उन्हें पता था कि गेम में क्या करना है. उन्होंने गेम में दिमाग इस्तेमाल किया, जिसके चलते वह दूसरे नंबर पर रहे.

बता दें कि अर्चना को शुरुआत से ही बिग बॉस के घर में फैंस का सपोर्ट मिला. हालांकि, बिग बॉस 16 में उन्होंने कई खराब स्टंट किए, लेकिन फैंस ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा. एक्ट्रेस ने अपने हाउसमेट्स के साथ कई बार लड़ाई की. उनके साथ अभद्रता की और सलमान खान से कई मौकों पर डांट भी खाई.

गौरतलब है कि बिग बॉस के आखिरी चरण के दौरान प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे में से विजेता तय माना जा रहा था. हालांकि, प्रियंका कम वोटों की वजह से टॉप-3 से बाहर हो गईं. वहीं, आखिरी पलों में शिव ठाकरे को भी हार का सामना करना पड़ा और एमसी स्टैन विजेता घोषित किए गए.

यह भी पढे –

28 साल बाद भी थिएटर में धाक जमाए बैठी है शाहरुख-काजोल की फिल्म ‘डीडीएलजे’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *