क्या सनी देओल के घर आने वाली है नई बहू,जानिए

बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार किड्स के बीच अफेयर की बातें अक्सर सामने आती रही हैं. अब इस लिस्ट में सनी देओल के बेटे करण देओल का भी नाम जुड़ चुका है. दरअसल, करण देओल वैलेंटाइन्स डे पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दुबई में स्पॉट हुए हैं. हालांकि, लड़की की पहचान का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है करण देओल उसके साथ काफी समय से उस लड़की को डेट कर रहे हैं.

बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में एक सोर्स ने कंफर्म किया है कि करण देओल उस लड़की के साथ रिलेशन में हैं. लड़की की पहचान का खुलासा किए बिना सोर्स ने बताया कि, ‘हां, वह रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक या दो साल से साथ में हैं. दोनों एक-दूसरे पर दीवाने हैं. देओल परिवार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी निजी है. इसलिए इस बात की संभावना बहुत कम है कि वे इसके बार में कुछ भी बताना चाहेंगे’.

मालूम को करण देओल का करियर कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने साल 2013 में ‘यमला पगला दीवाना 2’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2019 में सनी देओल ने फिल्म पल पल दिल के पास से बेटे करण को लॉन्च किया था. उन्होंने खुद फिल्म के डायरेक्शन की कमान संभाली थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद साल 2021 में करण देओल फिल्म वेले में दिखे.

अब सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म अपने 2 में नजर आएंगे. इसमें करण के अलावा सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र भी अहम रोल में दिखेंगे. इसके पिछले पार्ट को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था, जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था.

यह भी पढे –

जानिए,स्मोकिंग न करने वालों को भी कैसे हो जाता है फेफड़े का कैंसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *