‘पुष्पा 2’ ठुकराने की अफवाहों के बीच समांथा रुथ प्रभु ने शेयर किया ऐसा पोस्ट

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा’ ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं फिल्म का गाना ‘ऊ अंटावा..’ भी जबरदस्त हिट रहा था. इस सॉन्ग में सामंथा रुथ प्रभु और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. जिसके बाद ‘पुष्पा 2’ के लिए भी फिल्म डायरेक्टर सुकुमार ने सामंथा को डांस नंबर ऑफर किया था लेकिन खबरें है कि एक्ट्रेस ने ये ऑफर ठुकरा दिया था. जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा था. वहीं अब इसे लेकर सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.

सामंथा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर बिना मेकअप की अपनी एक क्लोज सेल्फी शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस ग्रे शर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं और उन्होने अपने बालों को खुला छोड़ा है. इसके साथ ही सामंथा ने नोट में लिखा है,”आप कभी नहीं जानते कि लोग कौन सी लड़ाई लड़ते हैं … दयालु बनो !!”

ओटीटी प्ले डॉट कॉम की एक रिपोर्ट मुताबिक ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार और मेकर्स ने ऊ अंटावा की ब्लॉकबस्टर सफलता को देखते हुए फिल्म के सीक्वल में भी डांस नंबर करने के लिए सामंथा को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन एक्ट्रेस एक और आइटम सॉन्ग करने के लिए रेडी नहीं है. ये भी अफवाह है कि डायरेक्टर सुकुमार ने सामंथा के लिए ‘पुष्पा 2’ में एक छोटा सा रोल भी फिल्म में बनाया है और इसे कहानी से जोड़ा गया है.

यह भी पढे –

जानिए,स्मोकिंग न करने वालों को भी कैसे हो जाता है फेफड़े का कैंसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *