टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ जल्द ही एक नया और भयंकर ट्विस्ट आने वाला है

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ को लेकर आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. सई अपने बेटे से दूर है और उसे पाने की चाह रख रही है वहीं दूसरी तरफ पाखी किसी भी हाल में अपने बेटे को सई के हवाले नहीं देना चाहती है. विराट भी सई की हालत देखकर काफी इमोशनल हो गया था और उसे सई के लिए अपने खोए प्यार का एहसास हुआ है और अब वो सई से अलग नहीं होना चाहता है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ के नए प्रोमो में सई कहती नजर आ रही है कि मैं चव्हाण निवास आई तो हूं लेकिन अपना मकसद पूरा होते ही यहां से चली जाऊंगी और मुझे कोई नहीं रोकेगा, बोलिए मंजूर है. इसपर विराट कहेगा- ‘मंजूर है’. मैं वीनू से कभी भी मिल सकती हूं, उसे कहीं भी बाहर ले जा सकती हूं और जब मन करेगा तब प्यार कर सकती हूं. इस पर भी विराट मंजूरी दे देगा. सई कहेगी मैं अपनी फैमिली की नई शुरुआत कर रही हूं और इसमें हर चीज मेरे मुताबिक होगी और इस पर भी विराट ‘मंजूर है’ कह देगा. साथ ही कहेगा कि उसे सई की हर शर्त, हर जरूरत मंजूर है और वादा दे देता है.

इस प्रोमो के आने के बाद अब शो में नई एंट्री को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, हो सकता है कि विराट के इतर सई की जिंदगी में कोई नया शख्स आए जो उसकी जिंदगी को खुशियों से भर देगा. हालांकि, अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि सई और विराट को एक करने के लिए खुद भवानी काकू किसी तीसरे को इन दोनों के बीच लेकर आएगी, जिससे जलन में आकर विराट अपने दिल की बात कह दे और सई को घर वापस ले आए और उसी के साथ अपनी जिंदगी बिताए.

यह भी पढे –

28 साल बाद भी थिएटर में धाक जमाए बैठी है शाहरुख-काजोल की फिल्म ‘डीडीएलजे’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *