केआरके ने सलमान खान के गाने ‘नय्यो लगदा’ के कंपोजर पर कसा तंज

हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान का लेटेस्ट सॉन्ग ‘नय्यो लगदा’ कल रात को रिलीज हुआ है. इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा बज क्रिएट हो गया है. हर कोई सलमान खान और फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के रोमांटिक गाने पर अपनी राय दे रहा है.

सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लेटेस्ट सॉन्ग ‘नय्यो लगदा’ को लेकर कमाल राशिद खान ने इशारों-इशारों में तंज कसा है. केआरके ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- ‘हिमेश रेमशमिया ने 80 के दशक का गाना पेल दिया है.

इस तरह से केआरके ने किसी का भाई किसी की जान के लेटेस्ट सॉन्ग ‘नय्यो लगदा’ के म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया पर निशाना साधा है. साथ ही बिना नाम लिए केआरके ने सलमान खान पर भी तंज कसा है.

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पहले गाने ‘नय्यो लगदा’ पर कमाल राशिद खान के तंज के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी हैं. एक ट्विटर यूजर ने केआरके के इस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा है- ‘कमाल भाई गाना बहुत अच्छा है, सच सच बताना कि आपने कितनी बार ये गाना सुना है.’ दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ‘पागल हो गया है क्या गाना सुपरहिट है केआरके.’

यह भी पढे –

28 साल बाद भी थिएटर में धाक जमाए बैठी है शाहरुख-काजोल की फिल्म ‘डीडीएलजे’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *