जानिए,प्रेग्नेंसी में दीपिका कक्कड़ को है किस बात का गिल्ट

टीवी की फेवरेट बहू दीपिका कक्कड़ छोटे पर्दे की सबसे पसंदीदा चेहरों में से एक हैं. एक्ट्रेस ने कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जल्द ही दीपिका कक्कड़ मां बनने वाली हैं. ये तो सभी को पता है कि मां बनने के दौरान बॉडी में काफी सारे चेंजेस होते हैं. कुछ अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे. हाल ही में, एक्ट्रेस ने बताया कि, प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें काफी गिल्टी महसूस हो रहा है.

दीपिका कक्कड़ भले ही छोटे पर्दे से नदारद हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपने फैंस के साथ जुड़े रहने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक व्लॉग शेयर कर अपने मूड स्विंग्स और गिल्टी जोन के बारे में बात की है. दीपिका का कहना है कि वह गिल्टी ट्रिप में चली गई थीं और उन्हें अपने होने वाले बेबी के लिए एक डर सता रहा था.

लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने बताया कि, वह बहुत दिन बाद व्लॉग बना रही हैं, उसके पीछे उनकी तबीयत वजह थी. ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस ने कहा, “मैं बहुत ज्यादा लो थी, मैं बहुत ज्यादा इरिटेड थी. मुझे डिप्रेस सा भी फील हो रहा था. जब आप प्रेग्नेंट होते हो तो ऐसे टाइम पर आप गिल्ट ट्रिप पर चले जाते हो. मैं चली गई कि ऐसा क्यों हो रहा है मुझे. ऐसा नहीं होना चाहिए.

दीपिका ने आगे कहा, “. मैं बहुत ज्यादा सोचने लग गई कि मुझे खुश रहना है. बेबी के लिए सही नहीं है. फिर लोगों ने मुझे कमेंट्स किए और कहा कि खुद पर इतना हार्ड मत हो. ऐसा होता है. प्रेशर मत लो. ऐसा होगा.” दीपिका कक्कड़ ने ये भी कहा कि उन्होंने डिप्रेशन को दूर करने के लिए जंक फूड भी बहुत खाया.

यह भी पढे –

ग्रीन टी और ब्लैक टी की तरह ‘ब्लू टी’ भी सेहत के लिए है फायदेमंद, जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *