स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी, अर्जुन भल्ला के साथ करने जा रही हैं शादी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी बहुत जल्द अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. यह हाई प्रोफाइल शादी राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में होने जा रही है. शनैल ईरानी और अर्जुन भल्ला 9 फरवरी को सात फेरे लेंगे.

स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला एनआरआई हैं. वह एमबीए ड्रिग्री होल्डर हैं और इन दिनों वह फैमिली के साथ कनाडा में रहते हैं. अर्जुन भल्ला के परिवार में माता-पिता और एक छोटे भाई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन ने अपनी स्कूलिंग कनाडा के सेंट रॉबर्ट कैथोलिक हाई स्कूल से की है.

बेटी शनैल की शादी के लिए स्मृति ईरानी ने खींवसर फोर्ट को 3 दिन के लिए बुक किया है. वह बुधवार को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचीं हैं. वहीं, बेटी की शादी की तैयारियों को लेकर जुबिन ईरानी मंगलवार दोपहर को ही जोधपुर एयरपोर्ट पहुंच गए थे. 8 फरवरी से कपल की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी और गुरुवार यानी 9 फरवरी को दोनों सात फेरे लेकर पति-पत्नी बन जाएंगे.

बताते चलें कि स्मृति ईरानी ने साल 2021 के दिसंबर महीने में इंस्टा हैंडल पर फोटोज पोस्ट करते हुए बेटी शनैल ईरानी और अर्जुन भल्ला की सगाई की जानकारी दी थी. पहली फोटो में अर्जुन, शनैल को इंगेजमेंट रिंग पहनाते हुए नजर आए थे.

यह भी पढे –

जानिए,पपीते के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *