जानिए,ओरल कैंसर के ये लक्षण

माउथ कैंसर ज्यादातर पुरुषों में पाया जाने वाला कैंसर है. ओरल कैंसर काफी आम है, लेकिन अगर आपको माउथ कैंसर के लक्षण पता नहीं हैं या आप उन्हें नज़रअंदाज कर रहे हैं तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है. माउथ कैंसर मुंह में होने वाला कैंसर है. इसे गाल और मसूड़ों को ट्रीट करके ठीक किया जा सकता है. इसे एक तरह का सिर और गर्दन का कैंसर भी कह सकते हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि माउथ कैंसर इलाज लायक बीमारी है. इसे ठीक किया जा सकता है. अगर समय रहते इसका ध्यान रखा जाए तो. आपको समय रहते माउथ कैंसर के लक्षण पहचान लेना जरूरी है.

शरीर में अनुवांशिक परिवर्तन की वजह से कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं और ये ट्यूमर बन जाती हैं. ये कोशिकाएं एक ट्यूमर का रूप ले लेती हैं और शरीर के किसी भी हिस्से में फैल सकती हैं. मुंह के कैंसर की वजह ज्यादातर स्कवैमस सेल कार्सिनोमा है.

शुरुआती में इसके लक्षण दिखाई नहीं देते. जो लोग धूम्रपान करते हैं और शराब पीते हैं उन्हें नियमित जांच कराना जरूरी है. इसके अलावा जो लोग तंबाकू खाते हैं उन्हें मुंह के कैंसर के जोखिम काफी रहता है. शुरुआत में डेंटिस्ट आपके माउथ कैंसर का पता लगा सकते हैं.

जीभ या मुंह में धब्बे होना
मुंह में छाले और गर्दन में गांठ महसूस होना
कई बार मसूड़े मोटे हो जाते हैं
दांत ढीले होने लगते हैं.
कैंसर होने पर मुंह से खून आता है
माउथ कैंसर में कान में दर्द रहता है
जबड़े में सूजन आ जाती है
माउथ कैंसर में गले में खराश रहती है
कैंसर होने पर चबाने या निगलने में परेशानी होती है
पूरी तरह मुंह खोलने में दिक्कत होती है.
अगर आपको मुंह में इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. ये माउथ कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

यह भी पढे –

पति आदिल पर राखी सावंत ने लगाए गंभीर आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *