जानिए, बकथॉर्न ऑयल से होने वाले अद्भुत फायदे

सी बकथॉर्न तेल एक खास तरह का तेल है, जो औषधीय गुणों से भरपूर है.इसे सी बकथॉर्न प्लांट के फूलों के बीजों से प्राप्त किया जाता है. भारत में इसे लेह बेरी और लद्दाख गोल्ड के नाम से जाना जाता है यह खासतौर से हिमालय क्षेत्र लद्दाख और स्पिति के ठंडे रेगिस्तान में पाया जाता है. इसके तेल का इस्तेमाल लंबे वक्त से स्किन हेयर और स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाने के लिए किया जाता रहा है.इस तेल में कई ऐसे योगिक होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

एनसीबीआई में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सी बकथोर्न ऑयल में लिपिड फैट्स पाया जाता है, इसे बालों में अप्लाई करने से बालों से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने में मदद मिलती है यही वजह है कि कई हेयर शैंपू में इसे इनग्रेडिएंट्स के तौर पर शामिल किया जाता है यह बालों के स्ट्रक्चर को भी सपोर्ट करता है बालों को डैमेज और टूटने से बचाता है

वजायनल ड्राइनेस केयर: महिलाओं में होने वाले मेनोपॉज के लक्षण में 1 लक्षण है वेजाइनल ड्राइनेस ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एस्ट्रोजन का प्रोडक्शन कम होता है इस वजह से वजायना पतली और ड्राई हो जाती है जो की खुजली और डिस्कंफर्ट का कारण बन जाता है.

साल 2017 की एक एनिमल स्टडी में पाया गया है कि सी बकथॉर्न ऑयल का एक्जिमा रैशेज पर पॉजिटिव इफेक्ट होता है.शोधकर्ताओं ने चूहों पर इस तेल का उपयोग 4 हफ्तों तक किया और उनमें इंफ्लेमेशन में कमी देखी गई और लक्षणों में सुधार हुआ

ड्राई स्किन की समस्या में भी सी बकथॉर्न का तेल काफी फायदेमंद होता है इसमें मौजूद जो लिपट बालों की केयर करते हैं वही स्किन को मॉइश्चराइज करने में भी मदद करते हैं एजिंग स्किन जो समय के साथ अपनी फ्लैक्सिबिलिटी खो देते हैं उनके लिए भी यह ऑयल फायदेमंद है एनसीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सी बकथोर्न में पाए जाने वाले लिपिड्स सेल रीजेनरेशन और स्किन को रिन्यू करने के काम की स्पीड को बढ़ाते हैं.

दिल के लिए फयादेमंद: एनसीबीआई की स्टडी के मुताबिक सी बकथॉर्न किसी व्यक्ति के खून में हाई डेनसिटी लिपोप्रोटीन या अच्छे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाता है, स्वस्थ व्यक्तियों में ये ह्रदय स्वास्थ की रक्षा करने में मदद कर सकता है.

यह भी पढे –

क्या आप भी बिना ब्रश किए पीते हैं चाय? हो सकता है हार्ट अटैक का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *