राखी सावंत के पति आदिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi sawant) की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में छाई हुई है. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद आदिल को पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था.

राखी को हाल ही में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस के द्वारा आदिल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस आरोपी आदिल को आज कोर्ट में पेश करेगी.

राखी ने आदिल पर अपनी मां जया भेड़ा की देखभाल के लिए भुगतान करने में विफल रहने का आरोप लगाया है.

राखी ने यह भी दावा किया कि उसकी मां की मौत के लिए आदिल जिम्मेदार था.
राखी सावंत ने आदिल पर उनके पैसे और गहने लेने का भी आरोप लगाया है.
राखी सावंत ने आदिल पर उन्हें टॉर्चर करने और मारपीट करने के भी आरोप लगाए हैं.

राखी ने आदिल खान के किसी और लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैटेरियल अफेयर के भीआरोप लगाए हैं.

वहीं एक पैपराजी को दिए ऑडियो बयान में राखी ने कहा, “आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि मैंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. यह कोई ड्रामा नहीं है. उसने मेरी लाइफ खराब की है. उसने मुझे पीटा. उसने मेरे पैसे ले लिए. एक्ट्रेस ने आगे कहा कहा कि आदिल ने उन्हें बताया था कि वह उसके साथ संबंध तोड़ चुका है और अब अपनी कथित प्रेमिका तनु के साथ रह रहा है.

बता दें कि कुछ टाइम पहले ही राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. राखी ने धर्म बदलकर आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी अपने निकाह की तस्वीरें पोस्ट की थी. लेकिन अब दोनों के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में हैं.

यह भी पढे –

जामुन के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *