मजेदार जोक्स: यार तुम्हारा कुत्ता मुझे

गोलू बंता के घर खाना खा रहा था।

बंता- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?

गोलू – जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शहर की लड़की की शादी गांव में हो गई।

लड़की की सासू मां ने उसे भैंस को घास डालने को बोला।

भैस के मुंह में झाग देखकर लड़की वापस आ गई।

सासू मां बोली क्या हुआ बहू?

लड़की बोली भैस अभी ब्रश कर रही है मां जी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू अपनी नई नवेली बीवी के साथ सब्जी खरीदने गया…
सब्जी वाला- भैया, बहूरानी काफी पढ़ी-लिखी लगती हैं!
गोलू (इतराते हुए) बोला- एमबीए किया है इन्होंने…
पर तुमने कैसा जाना?
सब्जी वाला- थैले में टमाटर नीचे और कद्दू
ऊपर जो रख रही हैं…!!!
गोलू बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: ससुर ने पिंकू से कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *