मजेदार जोक्स: तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं

गोलू- तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी।
पत्नी- अब क्या हो गया?
गोलू- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
बंता- कल एक न्यूज चैनल की एंकर ने कहा था। आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं।
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू अपनी मोटी बीवी से- जरा ये बताओ,
तड़प-तड़प कर मरना अच्छा होता है या जल्दी मरना अच्छा होता है।
बीवी- जल्दी मरना अच्छा होता है।
पप्पू- तो एक काम कर, अपना दूसरा पांव भी मेरे उपर रख दे।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *