मजेदार जोक्स: तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है

पत्नी – तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है,
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो।
छोटू – मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

छोटू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया,
लड़की का पिता- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुजारे
छोटू- बस अंकल इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

छोटू ने शौक शौक में उपवास रख लिया

छोटू – देख सूरज डूबा क्या?

बंता – अभी नहीं…

थोड़ी देर बाद उसने दोबारा पूछा

छोटू – देखो डूबा के नहीं?

बंता – नहीं डूबा…

छोटू – लगता है, ये आज मुझे
साथ में ले के ही डूबेगा।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चोर को घर से निकालते क्यू नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *